ARTICLE AD
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा...
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)' (Kaun Banega Crorepati) के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर प्रशंसकों को सूचित किया कि उन्होंने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे लेकर उन्होंने एक इमोशनल ब्लॉग भी लिखा है जिसे पढ़कर उनके फैंस कुछ उदास हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा . केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन .. लेकिन यह याद रखिए . काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए.'
उन्होंने लिखा, 'आपस में बन गया स्नेह और प्यार शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई देता है.. वे सभी एक साथ इकट्ठा होते हैं.. इच्छा कभी भी बंद नहीं होती है, लेकिन चलते रहने के लिए.. मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से हो सकता है..' उन्होंने कहा, 'टीम इतनी देखभाल और कड़ी मेहनत कर रही थी .. और सभी टीम एक साथ बिताए गए महीनों और एक-एक करके किए गए प्रयासों की यादें आज इकट्ठा हुईं.'
उन्होंने कहा, 'प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा. पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है.'
पिछले साल अगस्त में कोविड-19 से उबरने के बाद बिग बी ने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग शुरू की थी. अभिनेता ने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के साथ नानावती अस्पताल में इलाज कराया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुंड और मेडे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.