ARTICLE AD
Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक Throwback फोटो शेयर करके सबको हैरत में डाल दिया. क्योंकि तस्वीर में किसी खास चीज पर करीना ने कमेंट किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वह लगातार कुछ तस्वीरें पोस्ट करके फैंस से कनेक्ट नजर आ रही हैं. इसी बीच आज करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक Throwback फोटो शेयर करके सबको हैरत में डाल दिया. क्योंकि तस्वीर में किसी खास चीज पर करीना ने कमेंट किया है.
किस पर निशाना साध रहीं करीना?
दरअसल कुछ ही दिनों में करीना दोबारा मां बनने वाली हैं. इसलिए उनकी ताजा तस्वीरों में वह कुछ वेट पुटऑन किए हुए और बेबीबंप के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन इस पोस्ट की गई थ्रोबैक तस्वीर में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी पतली कमर के बारे में बात कर रही हैं. देखिए ये तस्वीर...
बता दें कि इस तस्वीर को 2007 में क्लिक किया गया था. करीना ने पति सैफ अली खान के साथ फिल्म 'टशन' में काम किया था. यह तस्वीर उसी शूट की है. यह फोटो जैसलमेर में लिया गया था. करीना ने कैप्शन में लिखा है, 'इसे वापस फेंक दिया ... सर्का' 07, जैसलमेर Ooooooh ये पतली कमर... मैं मेरे बारे में बात कर रही हूं, सैफ के बारे में नहीं. #TakeMeBack.'
इसी फिल्म से हुई प्यार की शुरुआत
सैफ और करीना ने 'टशन' के बाद डेटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने 2012 में शादी कर ली और करीना ने 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया. वह वर्तमान में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें साझा करती हैं.
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएगीं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम डायरेक्टर अद्वैत चन्दन कर रहे हैं.